कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। तीन दिन तक पत्नी के साथ डिजिटल अरेस्ट रहे माल रोड निवासी किराना कारोबारी बैंक में शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते ठगी से बच गए। खुद को पुणे का पुलिस अफसर बताने वाले ने आधार कार्ड के दुरुपयोग की बात कहकर कारोबारी को इनकम टैक्स की जांच का डर दिखाया और डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इस दौरान ठगों ने बैंक, पीएफ, शेयर आदि की डिटेल भी ले ली। किदवईनगर में रहने वाली बेटी को शंका हुई तो वह रविवार को घर पहुंच गई। माता-पिता उसे डिजिटल अरेस्ट मिले। बेटी ने फोन बंद कर साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत की है। 76 वर्षीय किराना कारोबारी सुरेंद्र कुमार गुप्ता पत्नी निर्मला के साथ मेघदूत होटल के पास रहते हैं। घर में काम करने वाली एक मेड भी रहती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात वह एक शादी समारोह में थे, तभी किसी का फोन ...