सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। विद्युत विभाग लाइनों और उपकरणों को दुरुस्त करने के लिए 15 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक अनुरक्षण माह मना रहा है। ऐसे में गुरुवार को पुराना सीतापुर उपकेंद्र के कज़ियारा फीडर की 11 केवी लाइन पर पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई की जाएगी। जिस वजह से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक इस्लाम बाग़, पक्का बाग़, कज़ियारा पानी की टंकी, मो. शेख सरायं सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह 19 सितंबर शुक्रवार को श्यामनाथ फीडर के तिवारी चौराहा, पूर्णागिरि, मुंशीगंज, श्यामनाथ, गोड़ियन टोला, चौधरी टोला सहित आसपास क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके साथ-साथ दुर्गापुरवा फीडर के मोहल्लों कोट, ठीकरपुरवा, सरदार फार्म, कमेला, दुर्गापुरवा आदि इलाकों में भी सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली का संकट रहेगा। एसडीओ द्व...