बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा। संवाददाता तीन दिन गुजरे युवती की हत्या का खुलासा नहीं हुआ। अभी तक उसकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी। पुलिस पड़ोसी जनपदो शिनाख्त कराने के लिए फोटो भेज रही है। जसपुरा थाना क्षेत्र के तरौड़ा के जंगल में अज्ञात 30 वर्षीय युवकी की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खगाले लेकिन पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि हमीरपुर घाटमपुर समेत कई थाने में पता कराया गया। लेकिन कही गुमशुदगी दर्ज नहीं है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है। कि कोई युवक युवती को बहला फुसला कर लिवा लाया। उसकी हत्या कर दिया। मृतका शादीशुदा है। उसके एक हाथ मे रिंकू गुदा है। वह पीले और काले कलर की चूड़ी मटमैले रंग की साड़ी छीटदार काले रंग का ब्लाउज पहने थी।

हि...