बागेश्वर, अगस्त 5 -- बागेश्वर। बागेश्वर में ग्वालदम निवासी सैनिक के डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। डीजी हेल्थ द्वारा बच्चे की इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित कुमार को सीएमओ कार्यालय में अटैच किया गया है। जिसका चिकित्सा संगठन ने विरोध जताया है। उन्होंन काला फीता बांधकर विरोध जताया। कहा कि यदि तीन दिन के भीतर अंकित को अस्पताल नहीं भेजा तो वह ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी डीजी हेल्थ व सरकार की होगी। संगठन के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर जोशी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर जिला अस्पताल के बाद नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। जोशी ने कहा कि सीएमओ और सीएमएस की जांच में चिकित्सक निर्दोश पाए गए हैं। उसके बाद डीजी हेल्थ द्वारा एक तरफा कार्रवाई करते हुए बच्चा ...