कौशाम्बी, दिसम्बर 17 -- बीआरसी कड़ा के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री मध्याह्न भोजन की धनराशि संबंधित शिक्षकों को नहीं दे रही हैं। इससे शिक्षक परेशान हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने 17 दिसंबर के अंक में 'मध्याह्न भोजन करवाने से खींचा हाथ' शीर्षक से खबर प्रकाशित की तो सीडीपीओ ने संज्ञान लिया। उन्होंने तीन दिन के भीतर धनराशि संबंधित शिक्षकों को ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया है। बीआरसी कड़ा के प्राथमिक विद्यालयों में नजदीकी आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे भी मध्याह्न भोजन करते हैं। कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों के मध्याह्न भोजन की धनराशि संबंधित शिक्षकों को बीते तीन वर्षों से नहीं दे रही हैं। इस पर शिक्षकों ने आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन कराने से हाथ खड़ा करते हुए मंगलवार को बीईओ मूरतगंज से शिकायत की थी। सीडीपीओ...