बागेश्वर, जून 17 -- बागेश्वर, संवाददाता। मानसून की दस्तक और संभावित आपदाओं के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और सभी विभाग आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें। सड़क महकमे तीन दिन के भीतर सड़कों को गड्ढमुक्त करें। डीजल, खाद्यान्न आपूर्ति समय सीमा के भीतर करें। बैठक में डीएम ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि जिले की सभी सड़कों पर स्थित गड्ढों की मरम्मत कार्य तीन दिवस के भीतर पूर्ण करें, ताकि यात्रियों की सुगम आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त क्षेत्रों में पेट्रोल, डीजल और गैस की...