भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला सेतु पर लगने वाला जाम अब नासूर बनता जा रहा है। तीन दिनों से विक्रमशिला सेतु पर गाड़ियों का आवागमन मंथर गति से हो रहा है। जिसका सीधा असर आम लोगों के जनजीवन पर पड़ने लगा है। यातायात और स्थानीय थाना की पुलिस का रटा-रटाया जवाब है कि लगन के कारण गाड़ियों का लोड सेतु पर बढ़ गया है। अचानक गाड़ियों के ब्रेक डाउन होने के कारण भी जाम लग रहा है। जबकि इसके समाधान पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक से स्थानीय लोगों ने शिकायत की है। लेकिन इसके बावजूद भी कोस ठोस पहल नहीं हो रहा है। कामकाजी लोगों के अभिशाप बन रहा है भीषण जाम कामकाजी लोगों के लिए यह सेतु जाम के कारण अभिशाप बनता जा रहा है। शिक्षा विभाग में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने बताया कि वे सुबह सात बजे ही भागलपुर के ल...