संभल, मार्च 19 -- सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित मकान के अवैध निर्माण मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। जिसमें सांसद के अधिवक्ता ने मामले में कोई जवाब दाखिल नहीं किया। इस पर एसडीएम ने कार्रवाई करने से पूर्व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को पत्र भेजकर तीन दिन के अंदर सांसद के घर पर हुए नए निर्माण के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी। बता दें कि मामले में कोर्ट ने दस फरवरी को सुनवाई के दौरान समय से साक्ष्य न प्रस्तुत कर पाने पर 500 रुपये का आर्थिक दंड लगाया था। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए मकान बनवा लिया था। जिसे उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन माना गया। सपा सांसद को इस मामले में तीन नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अभी तक उनके पक्ष से सं...