लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय, हि प्र। किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात से गुरुवार देर रात 63275 डाउन पैसेंजर ट्रेन के बोगी नंबर दो से अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद होने का मामला सामने आया है। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ तीर्था मांझी ने बताया कि अज्ञात वृद्ध महिला का उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष के बीच है। संभवत हृदय गति रुकने से वृद्ध महिला की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। ज्ञात हो कि तीन दिन के अंतराल में किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात से ही अलग-अलग पैसेंजर ट्रेन से दो अज्ञात बरामद हो चुका है। मंगलवार को गया- किऊल प...