रांची, जून 20 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से किता रेलवे स्टेशन के पास मुरी-रांची अप लाइन पर पोल संख्या 366/3 से 366/6 के बीच मिट्टी धंस गई। इससे तीन ओवरहेड तार के पोल क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। घटना गुरुवार की रात लगभग 10 बजे की है। इस दौरान शुक्रवार देर शाम तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका था। हालांकि, मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी रहा। गुरुवार की रात पेट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन की नजर अचानक रेलवे लाइन के नीचे मिट्टी धंसने पर पड़ी उसने तत्काल सिल्ली स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने रेलवे मुख्यालय को जानकारी देकर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। समय रहते खतरे को भांपने और त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टाली जा सकी। बारिश के कारण विलंब से शुरू हुई मरम्मत घटना की सूचना ...