लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- बनबसा बैराज से रिलीज एक लाख 53 हजार क्यूसिक पानी से शारदा नदी उफना गई। नदी का जलस्तर खतरे के निसान से 17 सेमी ऊपर पहुंच गया, लेकिन गनीमत यह है कि नदी का जलस्तर घटने लगा है साथ ही बनबसा बैराज से पानी का रिलीज लगातार घट रहा है। इस वजह से कोई गंभीर स्थिति पैदा नहीं होने वाली है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को दिन में बनबसा बैराज से 1 लाख 53 हजार क्यूसिक पानी रिलीज किया गया था। जिससे शारदा नदी में उफान आ गया। नदी का जलस्तर 154.570 से बढ़कर 154.700 पर पहुंच गया यानी नदी खतरे के निशान से 17 सेमी ऊपर पहुंच गई। हालांकि इससे बाढ़ जैसी स्थिति तो नहीं बनी लेकिन आसपास के गांवों तक पानी पहुंच गया और खेतों में भी नदी का पानी भर गया। बैराज से पानी रिलीज किए जाने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया। ...