भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर। तीन दिन तक बंद रहने के बाद कल दिन सोमवार को सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर खुलेगा। सेंटर के इकलौते सोनोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष कुमार शुक्रवार एवं शनिवार को छुट्टी पर थे, इसलिए इस दो दिन तक सेंटर बंद रहा और जांच के लिए आई गर्भवती महिलाओं समेत अन्य महिलाओं को निजी जांच घर जाना पड़ा। वहीं रविवार को ओपीडी बंद होने के कारण सेंटर बंद है। इससे भी सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी जांच घर जाना पड़ा। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राज कुमार ने बताया कि सोमवार को सोनोलॉजिस्ट ड्यूटी पर आ रहे हैं। ऐसे में सुबह से ही सेंटर के दरवाजे मरीजों व गर्भवती महिलाओं के लिए खुले रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...