मुरादाबाद, अगस्त 17 -- रविवार को दिल्ली रूट के यात्रियों को बसों में सीट के लिए जूझना पड़ा। कई यात्रियों को रक्षाबंधन वाला सफर याद आ गया। जबकि, पीतलनगरी डिपो पर रामनगर और लंबी दूरी के यात्री भी बढ़े। मुरादाबाद डिपो पर दिल्ली रूट के बढ़े यात्रियों की मांग को देखते हुए प्रबंधन को चार बसों के फेरे बढ़ाने पड़े। मुरादाबाद डिपो से हर दिन 138 बसें चलती हैं, इसमें दिल्ली रूट की बसों की संख्या 35 है। स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और रक्षाबंधन के बाद डिपो पर यात्रियों की अचानक संख्या बढ़ गई। सुबह के 11 बजे तक बसों में सीट पाने के लिए यात्री हंगामा करते नजर आए। कंट्रोल रूम प्रभारी संजीव गुप्ता ने बताया कि त्योहार और अवकाश की वजह से दिल्ली को जाने वाली सेवा में यात्री बढ़ गए। उनके लिए चार और बसें चलाईं गईं। पीतलनगरी डिपो से 245 बसों का विभिन्न रू...