शामली, अक्टूबर 4 -- तीन दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को खुले जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड लगनी शूरू हो गई। जिसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों व तीमादारों की लम्बी लम्बी लाईनें लगी रही। जिसके चलते मरीजों को इलाज के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। वहीं रोग जांच करानें से लेकर दवाई लेने के लिए भी मरीजों को कठनाईयों का सामना करना पडा। सामान्य दिनों की अपेक्षा तीन दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को जिला अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ जमा होनी शूरू हो गई थी। सुबह के नौ बजते बजते मरीजों की लम्बी लम्बी लाईने लगनी शूरू हो गई। जिसके चलतें कई ओपीडी के बाहर मरीजों में धक्का मुक्की भी होती दिखाई दी। बता दे की रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बन जाते है। जिनका ईजाल ओपीडी कक्षों में बैठें चिकित्सक मरीजों की रोग जा...