बुलंदशहर, जनवरी 28 -- बुलंदशहर, संवाददाता। शनिवार से मंगलवार तक छुट्टी होने के चलते लगातार तीन दिन तक सभी बैंकों के बंद रहने के बाद बुधवार को बैंक खुले। तीन दिन की छुट्टीयों के चलते तीन सौ करोड़ रूपए से अधिक का लेनदेन थम गया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे थे, जिसके चलते बैंक नही खुली थीं। बुधवार को बैंक तो खुले, लेकिन चेकों की क्लीयरिंग बाधित रही। तीन दिन की से अटका तीन सौ करोड़ का लेनदेन चौथे दिन भी अटका रहा। मंगलवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने यह हड़ताल पांच दिवसीय बैंकिंग किए जाने की मांग के समर्थन में कही। कर्मचारियों का आरोप था कि काफी समय पूर्व पांच दिवसीय बैंकिंग किए जाने की कर्मचारियों की मांग पर सरकार की तरफ से मुहर लग जाने के बावजूद इसे अमल मे...