सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। बर्डपुर संसाधन केन्द्र के प्राथमिक विद्यालय जीतपुर के सहायक अध्यापक मनश्याम चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ ) पर तीन दिन का वेतन काटने का आरोप लगाया है। बीएसए को पत्र लिख कर शिकायत की है। आरोप है कि बीईओ द्वारा उन्हें 25 फरवरी से 28 फरवरी तक अनुपस्थित दर्शाया गया है जब कि वह ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में नेहरु इंटर कालेज ककरहवा में यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न करा रहे थे। कहा कि उन्हों ने आदेश के अनुपालन में 23 फरवरी 2025 को परीक्षा केन्द्र पर सायं कार्यभार ग्रहण किया। 23 फरवरी से 12 मार्च सांयकाल पांच बजे तक केन्द्र व्यवस्थापक के निर्देशानुसार कार्य करता रहा। बीईओ ने स्कूल जांच में अनुपस्थित दिखा कर उनका 25 से 28 फरवरी तक तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश दे दिया। यह विधि सम्मत नहीं है। ब...