मथुरा, नवम्बर 6 -- जनभागीदारी को देखते हुए ब्रज रज उत्सव की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी गई है। अब दर्शक हस्तशिल्प, लोक कला, खानपान और मंचीय प्रस्तुतियों का आनंद और तीन दिनों तक उठा सकेंगे। धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान पर आयोजित हो रहे इस उत्सव के अंतिम चरण में ब्रज की संस्कृति, संगीत, नृत्य और कविता का संगम देखने को मिल रहा है। ग्यारहवें दिन बुधवार को दोपहर के कार्यक्रमों की शुरुआत भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई। तृप्ति नागर और उनके साथी कलाकारों ने लोक लय पर आधारित गायन-नृत्य की ऐसी सुंदर प्रस्तुति दी कि दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे। प्रशांत चतुर्वेदी और धर्मवीर सिंह के भजनों ने श्रद्धा और आस्था की धारा प्रवाहित की, जबकि रंचना राजित मिश्रा ने अपने लोक गायन से ब्रज की परंपरागत संगीत परंपरा को सजीव कर दिया। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर...