नैनीताल, अगस्त 18 -- नैनीताल, संवाददाता। तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। शुक्रवार को 15 अगस्त शनिवार को जन्माष्टमी और फिर रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को अस्पताल की ओपीडी खुली, जिसके चलते सोमवार को अस्पताल में करीब 700 ओपीडी हुई। अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इन दिनों खराब मौसम के चलते सर्दी जुखाम और वायरल फीवर के मरीज अधिक संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...