बक्सर, अगस्त 25 -- राहत पढ़ने जाने के लिए घर से निकला, फिर ट्रेन पकड़ निकल गया लापता होने पर परिजनों ने मुरार थाने में मामला दर्ज कराया था फोटो संख्या- 13, कैप्सन- आदित्य राज। डुमरांव/चौगाई, हमारे प्रतिनिधि। मुरार थाना के वीरपुर गांव से लापता युवक को तीसरे दिन गुड़गांव से बरामद कर लिया गया। युवक की बरामदगी की खबर मिलते ही परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है। बरामदगी की पुष्टि मुरार के थानाध्यक्ष अमन कुमार ने की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी दिलीप सिंह का पुत्र आदित्य राज पिछले 23 अगस्त की सुबह आरा पढ़ने जाने की बात कह घर से निकला। लेकिन जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों की धड़कनें बढ़ने लगी थी। बाद में युवक के चाचा दीपक सिंह ने मुरार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। युवक के चाचा ने बताया कि उसके ...