पाकुड़, जुलाई 20 -- हिरणपुर, एसं। थाना क्षेत्र के मोहनपुर बड़ा नदी किनारे झाड़ी से एक 35 वर्षीय शादीशुदा युवक की लाश पुलिस ने बरामद किया है। युवक की पहचान 35 वर्षीय सलाम मोमिन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक लगभग तीन दिनों से लापता था। रविवार को जब शव से दुर्गंध हुई और सड़क पार कर रहे लोगों की नजर पड़ी तो देखा कि उसकी लाश पड़ी हुई है। जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना के एएसआई किशोर टुडू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया में जुट गए। बारिश के बीच शव उठाने में पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ी। घटना कैसे हुई पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। युवक कोलकाता में बिस्किट फैक्ट्री में काम करता था। और बकरीद में घर लौटा था। बहरहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछ...