चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन में गुरुवार की सुबह उस समय हलचल मच गई जब एक खेत में ग्रामीणों ने युवक का शव देखा। युवक के शव देखे जाने की सूचना गांव के आसपास इलाकों में पूरी तरह फैल गई वहीं लोगों द्वारा शव देखने को लेकर भीड़ जुटने लगी,इसके बाद पता चला यह शव 16 वर्षीय युवक मंगल मुदी का है जो कि पिछले तीन दिनों से अपने घर से लापता था। वहीं ग्रामीणों ने मामले की सूचना मनोहरपुर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। क्या है मामला:- जानकारी के अनुसार मृतक मंगल मुदी मूल रूप से सोनुआ का रहने वाला है। पर वो वर्षों से माहुलडीहा में अपने फुआ के घर में रह कर यहां स्थित हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। उसके फुफेरे भाई ने महेश कोड़ा ने बताया की बीते मंगलवार को वो मवेशी चराने निकला था,इसके बाद...