सराईकेला, दिसम्बर 29 -- सरायकेला, संवाददाता । सरायकेला थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव के तालाब में रविवार सुबह एक महिला का शव उपलाता मिला। मृतका की पहचान शिला गोप (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को तालाब से निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका गोविंदपुर निवासी नरेश गोप की पत्नी है। पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। तीन दिन पूर्व अचानक से घर से लापता हो गई थी। रविवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने तालाब में उपलाता शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...