चतरा, जून 21 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तीन दिनो से लगातार हो रही बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ हो गया और धुप का दीदार हुआ। मौसम साफ होने व धूप निकलने के बाद किसान खेती बारी की तैयारी में जुट गये। किसानों ने बताया कि मॉनसून की शुरुआत में ही इतना अधिक बारिश हो गया है कि सिंचाई के संसाधन नदी तालाब आहार कुआं भर गया है। खेतों में भी पानी लबालब भरा है। अब आराम से धान का बीचड़ा लगा सकते हैं। बीचडा लगाने के बाद यदि आगे बारिश नहीं भी होती है तो, धान का बीचड़ा को सुखने या पिला पड़ने का भय नहीं रहेगा। क्योंकि आहर तालाब कुआं में इतना पानी भरा है कि इससे सिंचाई कर बीचडा को बचाया जा सकता है। मक्का की खेती किसानों को कुछ दिन इंतेज़ार करना पड़ेगा। क्योंकि खेत बारी में अब तक वर्षा का पानी का जमाव बना हुआ है। ऐसे में मक्का का बीज खेतों में नहीं डाला जा...