बहराइच, जून 13 -- तेजवापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली के बेडनापुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोगलहा के साईनपुरवा निवासी शकील अहमद (40) मंगलवार देर रात्रि को अचानक बाइक लेकर कहीं चले गए थे* सुबह होने पर घर पर शकील के न मिलने से परिवारजनों के होश उड़ गए। परिवारजन ने काफी खोजबीन की रिश्तेदारों में पता किया तो कहीं भी शकील का सुराग नहीं लगा। बुधवार को बहराइच - लखनऊ मार्ग के टेंडवा बसंतपुर के पास बाइक और डिग्गी में मोबाइल मिली। पीड़ित परिवार ने टिकोरा मोड़ चौकी पर तहरीर दी है। शकील अहमद की पत्नी सालमा बेगम ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि को घर से पति कहीं चले गए थे। मंगलवार भोर पहर चार बजकर 35 मिनट पर वाट्सएप मैसेज पर लिखा कि हमको बौंडी के कुछ लोग बहाने से बुला लिया फिर हमको पकड़ लिया है कह रहें एक बार तुम बच गए थे इस बार तुमको नहीं छोड़ेंगे जान ...