लातेहार, जून 20 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है। लगातार बारिश से पावर सप्लाई लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसके कारण न तो नेतरहाट रूट से बिजली मिल पा रही है और न ही डुमरी रूट के चैनपुर-गुमला-रायडीह सबस्टेशन से कोई बिजली आपूर्ति हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बीच-बीच में बिजली कभी-कभार आती भी है, तो वह भी महज 10 मिनट में ही फिर से चली जाती है। इस अनिश्चितता ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। घरों में रखे इनवर्टर, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो चुके हैं। सबसे अधिक परेशानी विद्यार्थियों, दुकानदारों और मोबाइल चार्जिंग पर निर्भर रहने वाले लोगों को हो रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से शीघ्र समाधान की मांग की है। विभागी...