गाज़ियाबाद, जून 21 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक जंग के चलते ईरान में फंसा हुआ है। तीन दिन से बेटे से संपर्क न होने पर परिजन चिंतित है। हालांकि आपरेशन सिंधू के शुरु होने पर भारतीय छात्रों और नागरिकों के ईरान से लौटने से परिजनों को सरकार पर बेटे को सुरक्षित लाने का पूरा भरोसा है। बेहटा हाजीपुर में मोहम्मद अली रहते है। उनका बड़ा बेटा रिजवान हैदर तेहरान युनिवर्सिटी में एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का छात्र है। इजरायल और ईरान के बीच हो रही बमबारी से फंसा हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से बेटे से संपर्क नहीं हो सका है। हालांकि समाचार पत्रों और न्यूज चैनल के माध्यम से पता चला है कि भारत सरकार ने ईरान से छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधू चलाया गया है। ईरान जंग के बीच अपना एयर स्पेस खोलकर वहां फंसे छात्रो...