बाराबंकी, जुलाई 15 -- मसौली । कस्बे के मोहल्ला कटरा सहित आसपास के क्षेत्रों में 11 हजार केवी की लाइन के तार बदले जाने के चलते पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। इस भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी इसी प्रकार तार बदलने का कार्य किया गया था, जिसके दौरान भी विद्युत संकट का सामना करना पड़ा था। लोगों ने इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक गौरव रावत से शिकायत की थी। विधायक ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर गर्मी के मद्देनजर कार्य को टालने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद विभाग ने दोबारा तार बदलने का कार्य शुरू कर दिया। बिजली न होने के कारण क्षेत्रवासियों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिनभर की उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी उपभोक्...