सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- रुन्नीसैदपुर। विगत तीन दिनों से बघारी पंचायत में बिजली आपूर्ति ठप रहने से परेशान उपभोक्ताओं ने एनएच जाम कर प्रदर्शन किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय विद्युत अवर प्रमंडल रुन्नीसैदपुर का घेराव कर दर्जनों उपभोक्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एसएच-22 को रुन्नीसैदपुर बिजली ऑफिस के समीप जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक जाम रखा। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईRs.। दर्जनों उपभोक्ताओं ने आक्रोश जताते हुए बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से तीन दिनों से बिजली पूरी तरह से ठप है। लोगों का आरोप है कि विभाग से जुड़े कुछ मिस्त्री फॉल्ट ठीक करने के लिए बार-बार पैसे की मांग करते रहते हैं। कभी बिजली के फ्यूज को बनाने के लिए कहा जाता है तो पैसे की मांग करते हैं। पैसा जब तक नहीं...