दरभंगा, नवम्बर 1 -- जाले। प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास में पिछले तीन दिनों से हवा के साथ हो रही बारिश के कारण हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन पर पेड़ गिर जाने से सनहपुर स्थित पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। इस पावर सब स्टेशन से जुड़े कटका, निस्ता, ब्रह्मपुर पूर्वी एवं पश्चिमी, रतनपुर, कछुआ, राढ़ी दक्षिणी एवं पश्चिमी पंचायत सहित सीतामढ़ी जिले के चकौती आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से रात में अंधेरा पसरा रहता है। ऐसी परिस्थिति में लोग बेहद परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से मोबाइल चार्ज करवाने के लिए भी लोगों को यत्र-तत्र भटकना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा जाले के जेई कुमार गौरव ने बताया कि बारिश के दौरान तेज हवा की वजह से कई जगह हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन पर प...