समस्तीपुर, मार्च 12 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत कलौंजर पंचायत के वार्ड-1 गंगौरा गांव में मृतका महिला का शव प्रेमी युवक के घर पर मंगलवार को भी शाम तक पड़ा रहा। वहीं चकमेहसी सहित मुजफ्फरपुर जिले की हत्था थाने की पुलिस भी लगातार मुस्तैद रही। वहीं महिला के दाह संस्कार करने को लेकर सामाजिक तौर पर प्रयास भी जारी रहा। इधर, तथाकथित प्रेमी के घर के बगल के लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। बगलगीर ने कहा कि शव के दुर्गंध से लोग परेशान है। वहीं सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, सीओ शशि रंजन भी घटनस्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। स्थानीय मुखिया सुनील पासवान, सरपंच दिनेश पासवान, पूर्व मुखिया कैलाश सहनी, सीपीआईएम नेता उमेश शर्मा, हत्था क्षेत्र के पूर्व मुखिया चुन्नू सहनी आदि सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक स्तर पर महिला के परिजनों से बात कर शव...