प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज। प्रीतमनगर भोला का पूरा कॉलोनी में पिछले नमामि गंगे कॉलोनी, मधुबन विहार कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी में बीते तीन दिनों से पेयजल संकट गहरा गया है। ट़यूबवेल का पंप खराब होने के कारण यहां पर पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्रीय लोग दूसरे इलाकों से बाल्टी में पानी भरकर ला रहे हैं। इन कॉलोनियों के पांच सौ परिवारों में दो हजार से अधिक लोग रह रहे हैं। क्षेत्रीय निवासी रूबी श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी कॉलोनी में बच्चे सुबह बिना नहाए स्कूल गए हैं। सीमा गुप्ता ने बताया कि सुबह के वक्त नाश्ता तैयार करने में भी परेशानी हो रही हैं। इसके लिए जिम्मेदारों को बताया जा चुका है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...