मिर्जापुर, अगस्त 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता । जिला महिला अस्पताल के टीकाकरण कक्ष का पंखा तीनों दिनों से खराब पड़ा है। महिला स्वास्थ्यकर्मी उमस भरी गर्मी में टीका लगाने का कार्य कर रही है। वहीं बच्चों को टीका लगवाने आ रहे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर अस्पताल प्रशासन ने जल्द से जल्द खराब पंखे को ठीक कराने की बात कर रहा है। जिला महिला अस्पताल के भू-तल पर टीकाकरण कक्ष है। इसमें बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। तीन महिला स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती है। कक्ष में दो पंखे लगे हुए हैं। तीन दिनों से पंखा खराब पड़ा हुआ है। उधर बारिश के बाद धूप होने से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। पंखा खराब होने से महिला स्वास्थ्यकर्मी उमस भरी गर्मी में ड्यूटी करने को विवश हैं। वहीं टीकाकरण कक्ष में भीड़ भी रहती है। जिससे कार्य करने में काफी दिक्कत हो र...