बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। पेयजल सप्लाई न मिलने से नाराज लोगों ने मंगलवार की शाम सिसाना रोड पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों का कहना है कि जल निगम के ठेकेदार की जेसीबी मशीन ने सड़क उखाड़ते समय पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी। जिसके चलते पिछले कई दिनों से सैकड़ों परिवार पेयजल किल्लत से जूझ रहे है। शिकायत के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं कराया जा रहा है। दरअसल, जल निगम द्वारा शहर में नई पेयजल पाइपलाइन बिछवाने के लिए सड़क किनारे खुदाई कराई जा रही है। जल निगम का ठेकेदार रात के अंधेरे में सड़कों की खुदाई करा रहा है। तीन दिन पहले सिसाना रोड पर खुदाई करते समय जेसीबी मशीन से पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे सैकड़ों परिवारों की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी। मंगलवार की शाम तक भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं कराई गई, जिससे आक्रोशित लोगों ने प्रदर्...