सीवान, अगस्त 1 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग जिले में स्वास्थ्य संस्थानों को साधन संपन्न बनाने में जुटा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में डॉक्टर के अभाव में विभाग में मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल सदर अस्पताल के ईएनटी विभाग का भी है। मॉडल अस्पताल में संचालित ईएनटी विभाग में बीते तीन दिनों से डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इलाज नहीं मिलने से मरीज खाली हाथ घर वापस लौट रहे हैं। नाक, कान व गला से संबंधित बीमारी वाले मरीज इलाज नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। गुरुवार को मैरवा से इलाज कराने आए अमर कुमार ने बताया कि इलाज की उम्मीद लिए सदर अस्पताल में सुबह ही पहुंच गए थे। लेकिन बाद में पता चला कि आज ईएनटी विभाग में इलाज नहीं मिलेगा। डॉक्टर के नहीं होने के कारण कांउटर से मरीजों का ...