पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की हृदय स्थली माना जाने वाले आरएन साह चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती पिछले तीन दिनों से गुल है। जिससे पिक आवर या यूं कह लें कि सारा दिन ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक को मैन्यूली कंट्रोल करना पड़ रहा है। शाम में यह व्यवस्था भी बंद हो जाती है। जिससे चौराहे पर ट्रैफिक का बेतरतीव नजारा दिखाई देने लगता है। वैसे भी बढ़े तापमान एवं चिलचिलाती धूप में ट्रैफिक कंट्रोल में लगे पुलिस कर्मियों काम के लिए असहय बना हुआ है। परन्तु ड्यूटी के कारण चौराहे पर दिन भर पसीना बहाने की पुलिस कर्मियो की मजबूरी बनी हुई है। ट्रैफिक थाना के एसआई राजकुमार राजन ने बताया कि सिग्नल मैंटेनेंस में लगे इंजीनियर को इस बात की जानकारी दी गई है। मगर सिग्नल दुरूस्त नहीं हो पाया है। इससे पुलिस की परेशानी बढ़ी है। ....चार महत्व...