पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के भोकराहा गांव में ईदगाह के पास झाड़ी में तीन दिनों से एक विशाल सांप अपना बसेरा बनाए हुए है। सांप को देखने लोगों का तांता लगा रहता है। लोग दूर से ही सांप को देखकर उसे अजगर तो कोई उसे रसल वाइपर बता रहे हैं। रसल वाइपर का नाम सुनकर लोग सहम जा रहे हैं और उस रास्ते से जाने में परहेज कर रहे हैं। ज्ञात हो कि रसल वाइपर बहुत ही जहरीला सांप होता है। अजगर और रसल वाइपर दोनो ही प्रजाति के सांप को वन विभाग द्वारा संरक्षण दिया जाता है। पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद तवरेज आलम ने बताया गांव के किसान अपने फसल की पहरेदारी करने उस रास्ते से जाने में परहेज कर रहे हैं जिससे फसल बर्वाद हो रहा है। उन्होंने बताया सांप मिलने की सूचना वन विभाग को दो दिन पहले ही दी गई है परन्तु इसे पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की ग...