भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने अपना योगदान शनिवार को दे दिया है। इसके बाद वे सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करने के बाद एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने सभी सेक्शन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सेक्शन में तीन दिनों से ज्यादा फाइलें लंबित नहीं रहे। फाइल लटकाने वाले चेत जाएं। यदि फाइल लंबित रहती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए नई व्यवस्था बनाने को कहा है, इसके तहत अब हर सेक्शन में फाइल आगे बढ़ाने के बाद मुहर लगाना अनिवार्य है, ताकि फाइल के स्थिति की पारदर्शिता बनी रहे। कुलपति ने कुलसचिव से कहा कि वे सभी विभागों को इस मामले को लेकर विशेष रूप से निर्देशित करते हुए सूचना जारी कर दें, ताकि आगे से जो ...