समस्तीपुर, फरवरी 24 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव से एक 13 वर्षीय बालक के गायब होने की प्राथमिकी शनिवार क़ो थाना में दर्ज कराई गईं है। इस मामले में मधेपुरा जिला के जयप्रकाश नगर मुहल्ला के रहने बाली उर्वशी कुमारी अभी वर्तमान में आदर्श मध्य उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका है। वह वर्तमान में एक शिक्षक के यहां किराये के मकान में रहती है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के अलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गईं है। पुलिस खोजबीन में लगी हुई है जल्द ही मामले की उद्भेदन के साथ बालक की बरामदगी कर ली जाएगी। उर्वशी ने आवेदन में कहा है कि उसके पुत्र कृत कुमार 21 फरवरी क़ो डेरा से कही निकल गया है जो खोजबीन के दौरान पता नही चल सका है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...