गिरडीह, मई 15 -- बेंगाबाद। लुप्पी पंचायत के एक गांव से गायब किशोरी का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन किशोरी की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं उसका कोई सुराग नहीं मिला। तब परिजनों ने मंगलवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजन द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 13 वर्षीया किशोरी 12 मई की सुबह लगभग नौ बजे मोबाइल लेकर घर से निकली थी। काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी। परिजन उसकी घर वापसी का इंतजार कर रहे थे लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। परिजन घर के आसपास उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन कहीं उसका कोई सुराग नहीं मिला। किशोरी सुराग तीन दिन बाद भी नहीं मिलने से परिजनों का हाल बेहाल बना हुआ है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया है।

हिंदी ह...