सीतापुर, नवम्बर 12 -- तंबौर, संवाददाता। गल्ला मंडी में संचालित धान क्रय केंद्रों पर पिछले तीन दिनों से किसानों के धान की खरीद नहीं हो पा रही है। क्रय केंद्रों पर न तो केंद्र प्रभारी मौजूद हैं और न ही धान खरीदने वाले। सरकारी रेट पर धान बेचने आए किसान कई दिनों से तौल का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सरकारी रेट से सात या आठ सौ रुपया प्रति कुंतल कम कीमत पर धान की खरीद खूब हो रही है। तंबौर मंडी में धान की आवक तो खूब है, लेकिन केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। किसानों का कहना है कि मंडी में संचालित एक दर्जन क्रय केंद्रों पर पिछले तीन दिनों से किसी भी किसानों की खरीद नहीं हुई है। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे क्रय केंद्रों के पास खड़े बिसवां खुर्द के किसान शिवसागर सिंह ने बताया कि तीन दिन से ट्राली लिए खड़े हैं। बस इंतजार ही कर रहे हैं, सरकारी...