खगडि़या, अगस्त 19 -- खगड़िया। नगर संवाददाता राजस्व महाअभियान के दौरान तीन दिनों में जिले में अबतक 73 हजार 773 जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि जमाबंदी पंजी वितरण के कार्यों को पंचायतों में निष्पादित किया जा रहा है। अभियान के तहत विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पंजी के प्रति को भू स्वामियों को घर घर जाकर विभिन्न क्षेत्र में दिया जा रहा है। इधर अधिकारियों द्वारा भी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। जिससे निर्धारित समय अवधि पर शत प्रतिशत जमाबंदी पंजी का वितरण कार्य पूरा हो सके। कई पंचायतों में घर घर नहीं बांटे जा रहे हैं प्रति: बताया जा रहा है कि जिले के कई पंचायतों में घर घर प्रपत्र का वितरण नहंी किया जा रहा है। इसके कारण भूस्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों को यह भय सता रहा है कि उनलोगों को प...