कटिहार, अगस्त 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता एक अगस्त से तीन अगस्त तक कटिहार में 195 एमएम की बारिश दर्ज की गयी है। रविवार को 36 एमएम की बारिश सात बजे तक दर्ज की गयी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक सप्ताह तक रह-रहकर तेज व मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा बारिश मनिहारी (37.2 मिमी), फाल्का (32.2 मिमी), और बरारी (23.4 मिमी) में दर्ज की गई, जो बताता है कि पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हुई। वहीं, अमदाबाद (7.8), बलरामपुर (8.6), और कटिहार सदर (8.0) जैसे क्षेत्रों में भी पर्याप्त वर्षा हुई है। बरसोई और डंडखोरा जैसे इलाकों में भी मध्यम दर्जे की वर्षा हुई, जबकि हसनगंज, कुर्सेला और कदवा जैसे क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम वर्षा दर्ज की गई। जिला कृषि कार्यालय के अनुसार, यह बारिश धान, ...