सीतापुर, अक्टूबर 11 -- सीतापुर/ बिसवां संवाददाता। कानपुर व अयोध्या ही नहीं सीतापुर भी बारूद के ढेर पर है। सीतापुर में भी अवैध रूप से पटाखा बनाए और बेचे जा रहे हैं। पुलिस विभाग की कार्रवाई में यह बात सामने आई है। तीन दिन के भीतर पुलिस अवैध पटाखा कारोबारियों पर र्कावाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 कुंतल पटाखे व बारूद जब्त किया है। कानपुर के मेस्टन रोड बिसातखाना में बुधवार शाम हुए विस्फोट में आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इसके बाद गुरुवार को अयोध्या में घर में हुए विस्फोट तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जिसको देखते हुए सीतापुर पुलिस भी अलर्ट हो गई। सुरक्षा के दृष्टि से अवैध रूप से पटाखा बना और बेच रहे व्यापारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के तहत शुक्रवार को बिसवां पुलिस ने ग्रांड ...