सासाराम, मई 24 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग अगले तीन दिनों में जिले के 1.35 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल से तीन दिवसीय अभियान की शुरूआत की गई। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने हरी झंडी दिखाकर कर्मियों को रवाना किया। कहा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अग्रेतर कार्य किए जा रहे थे। अगले तीन दिनों तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश मिला है। जिसके आलोक में अभियान की शुरूआत की गई है। इस दौरान 1.35 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसकी पूर्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाना और आसान हो गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। ...