लोहरदगा, मई 10 -- भंडरा, प्रतिनिधि।लोहरदगा भंडरा प्रखंड के बगुला पतरा में हाथी बारह दिनों से अड्डा जमाए हुए है। वन विभाग हाथी को भागने में असमर्थ साबित हो रहा है। बगुला पतरा में हाथी 12 दिनों से रह रहा है। शाम के समय हाथी पतरा से बाहर निकलता है। अगल-बगल में स्थित फसल को खाता है। कई लोगों का घर तोड़ चुका है। सुबह होते ही पतरा में घुस जाता है।वन विभाग के द्वारा हाथी भगाने के लिए बंगाल से भी टीम बुलाई गई थी। परंतु हाथी को भगाने में वन विभाग के सभी प्रयास विफल साबित हो रहा है। बगुला पतरा के अगल-बगल में स्थित गांव कुम्हरिया, सेमी टोली, गुड्डी, हाटी, अंबेरा, लड़ाई टंगरा सहित अन्य गांव हाथी से प्रभावित हैं। बगुला पतरा के अगल-बगल में स्थित गांव के ग्रामीण रात जगा कर दिन व्यतीत कर रहे हैं। उन्हें डर सताते रहता है कि किसी भी टाइम हाथी आ जाएगा। उन्ह...