सीवान, जुलाई 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बार-बार के निर्देश के बावजूद सीएमआर आपूर्ति में आवश्यक प्रगति देखने को नहीं मिल रही है। जिला टास्क फोर्स ने 366.91 लॉट सीएमआर आपूर्ति का लक्ष्य दिया है। बताया जा रहा कि 20 जुलाई तक 266.14 लॉट आपूर्ति कर दी गई है, जो कि लक्ष्य का 72.54 प्रतिशत है। यानि कि अभी भी 100.77 लॉट सीएमआर आपूर्ति किया जाना शेष है। इसे लेकर पांच राईस मिलों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। डीसीओ सौरभ कुमार ने तीन दिनों के अंदर लंबित एक्सपेक्टेंस ऑर्डर के विरुद्ध शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करने पर डीएम को संबंधित राईस मिलों को काली सूची में डालने के लिए अनुशंसा करने की चेतावनी दी है। बहरहाल, डीसीओ ने नवदुर्गा राईस मिल, सिंह राईस मिल व समृद्धि राईस मिल के प्रोपराइटर, अनुराग राईस मिल हरपुर कोटवा ...