लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा। पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोहरदगा जिले के आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। अधिकृत जानकारी के मुताबिक बुधवार से शुक्रवार के दोपहर तक 400 मिमी से अधिक बारिश लोहरदगा जिले में हुआ है। इससे तमाम नदी-नालों, आहर-पोखर,तालाब समेत अन्य जल स्रोत उफान पर हैं। सड़कों के ध्वस्त होने, रेन कट हो जाने, निचले इलाकों में जलभराव, पुलियों के ऊपर से पानी के बहने, पेड़ों केउखड़ने- गिरने और घरों के गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं। सबसे बढ़कर स्थिति लोहरदगा के पेशरार प्रखंड की है। वहां ओनेगड़ा नदी में पुल नहीं होने के कारण इस प्रखंड के आधे से अधिक गांव का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क कट गया है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों को 15 से 20 किलोमीटर के बजाय 50 से 60 किलोमीटर का दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ रहा है। ओने...