खगडि़या, नवम्बर 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के पुलिस ने तीन दिनों के अंदर बदमाशों पर दूसरी बार कार्रवाई करते हुए अवैध राइफल के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 13 नवंबर को मानसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नौनहा पचहत्तर दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर दो देसी राइफल, एक कट्टा व 45 कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार बदमाशों में जिले के चौथम थानान्तर्गत सहोरबा गांव निवासी किशुनदेव यादव का पुत्र दिनेश यादव, शंकर यादव का पुत्र अंगद यादव व बहादुर यादव का पुत्र गौरव कुमार शामिल थे। सदर एसडीपओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में मानसी व चौथम थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से र्कावाई कर तीन बदमाशों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। अलौली से राइफल सहित दो हथियार तस्कर हुए गिरफ्तार: शनिवार को अल...