भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर। छठ पूजा के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इसका अंदाजा जनरल टिकटों की बिक्री से लगाया जा सकता है। तीन दिनों में दो गुने जनरल टिकटों की बिक्री हुई है। विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी, अंग एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सहित लंबी दूरी और पैसेंजर ट्रेनों की जनरल बोगियों में सफर करने वाले 85 हजार से अधिक यात्री शामिल हैं। बुधवार को 30 हजार, गुरुवार को 32 हजार जनरल टिकटों की बिक्री हुई। जबकि शुक्रवार को 22 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...