गोपालगंज, फरवरी 21 -- पेंशनधारियों के खातों पर साइबर अपराधियों की नजर पेंशन बंद होने का हवाला देकर कर रहे ठगी गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले में अब साइबर अपराधी पेंशनधारियों को निशाना बना रहे हैं। बीते तीन दिनों ने अन्दर जिले के साइबर थाने में तीन पेंशनधारियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। तीनों से 32.65 लाख की ठगी साइबर अपराधियों ने की है। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अवन्तिका दिलीप कुमार ने बताया कि फुलवरिया थाने के घाना चक गांव निवासी उषा सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। उनके मोबाइल पर साइबर अपराधी का कॉल आया। अपराधी ने खुद कोट्रेजरी ऑफिसर बताया। उसने पेंशन बंद होने का हवाला देते हुए एक फार्म भरने की बात कहकर व्हाटसएप पर भेज दिया। जब फार्म भरकर भेज उन्होंने भेजा तो उनके खाते से अपराधियों ने 10 लाख रुपए उड़ा लिए। दूसरा मामला भोरे थाने के ज...